Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर काॅमर्शियल उपयोग का आरोप

मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर काॅमर्शियल उपयोग का आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी गेट स्थित एक आॅटो पार्टस विक्रेता ने जिलाधिकारी से शिकायत कर एक पेट्रोल पम्प संचालक पर मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर दुकान व होटल का निर्माण कर धन अर्जित करने का आरोप लगाया है। सासनी गेट चैराहा स्थित सिटी आॅटो मोबाइल्स के संचालक प्रेमचन्द्र शर्मा ने आज जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि अलीगढ रोड पर बसंतबाग में प्राचीन ज्योतिष महादेव का मंदिर है तथा इस मंदिर की सडक से लगी हुई 250 वर्ग गज से भी अधिक भूमि पर एक पेट्रोल पम्प संचालक ने अवैध कब्जा कर कई दुकानों व होटल आदि का निर्माण कर रखा है तथा पूरे परिसर को व्यावसायिक प्रयोग कर मंदिर की भूमि को धन अर्जित करने का माध्यम बना रखा है। शिकायतकर्ता प्रेमचन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर मंदिर की भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर मंदिर की भूमि मंदिर को वापस करने की मांग की है।